दोस्तों आज का युग मोबाइल का युग है हर एक युवा हर एक महिला के हाथ में मोबाइल फोन आपको दिखाई देगा, और यह मोबाइल फोन उपयोग करने पर निर्भर है अगर इसका सही उपयोग किया जाता है तो आपके लिए सही है, और अगर इसका गलत उपयोग किया जाता है तो आपके लिए गलत है
बढ़ते टेक्नोलॉजी के इस दौर में मोबाइल हमारे लिए बहुत अहम हो गया है।
मोबाइल फोन से कई सारे काम हम घर बैठकर कर पा रहे हैं, जो पहले के जमाने में बहुत ही कठिन था
तो मोबाइल फोन को हमें सुरक्षित रखना भी जरूरी है। कुछ मोबाइल फोंस यूजर्स यह गलतियां करते हैं जिसके कारण फोन काफी स्लो चलने लगता है।
आज के इस ब्लॉग में हम इसी के बारे में बात करेंगे कि अगर आपका फोन स्लो चल रहा है तो उसमें क्या प्रॉब्लम हो सकती है, और उसको कैसे ठीक किया जा सकता है। कुछ आसान स्टेप आपको बताने वाले हैं तो ब्लाग को पूरा पढ़िए और स्टेप को फॉलो कीजिए तो चलिए शुरू करते हैं।
पहला मोबाइल फोन स्लो होने का क्या कारण है?
1. दोस्तों फोन के अंदर अधिक स्टोरेज
होने के कारण भी फोन स्लो चलने लगता है और फोन की मेमोरी में ज्यादा फाइल फोटोस वगैरह वीडियो अधिक होने से भी एप्लीकेशन की स्पीड कम हो जाती है, इसीलिए कोशिश करें कि स्टोरेज खाली रखें जिससे आपका फोन काफी फास्ट चलेगा।
2. बैकग्राउंड में एप्लीकेशन का रन होना
दोस्तों कई अप्लीकेशन होते हैं जो बैकग्राउंड में चलते रहते हैं लेकिन दिखाई नहीं देते हैं जिसकी कारण भी आपका फोन काफी स्लो चलने लगताहै।
3. पुराने एप्लीकेशन का होना
दोस्तों मोबाइल फोन के एप्लीकेशन में हमेशा बदलाव आते रहते हैं इसलिए एप्लीकेशन को अपडेट रखना बहुत जरूरी होता है, जिससे फोन काफी फास्ट चलने लगता है।
4. Chech File मेमोरी ऐप्स
Dostonऔर ब्राउजर का कैशे डेटा जमा होने से स्टोरेज और स्पीड प्रभावित होती है। इसीलिए मोबाइल डाटा से कैश फाइल को डिलीट करते रहना चाहिए।
5. फोन में रैम की कमी होना
दोस्तों एंड्रॉयड फोन के अंदर रैम की कमी होने के कारण भी फोन काफी स्लो चलने लगता है इसलिए फोन खरीदते समय रैम पर ध्यान देना चाहिए।
6. वायरस से बचाना
फोन के अंदर अनजान लिंक या एप्लीकेशन के द्वारा वायरस आ जाता है इसके लिए आप कभी अनजान लिंक या ऐप को डाउनलोड ना करें जिससे आपका फोन काफी फास्ट चलेगा।
7. भारी ऐप्स या गेम्स
अपने फोन के अंदर भारी एप्लीकेशन या गेम का प्रयोग ना करें जिससे काफी फोन स्लो चलने लगता है अगर आपको गेम खेलना है तो कम से कम 6GB या उससे ऊपर के फोन का इस्तेमाल करें।
अभी मैंने आपको बताया कि फोन स्लो होने के क्या कारण होते हैं अब मैं आपको बताने जा रहा हूं कि कैसे आपका फोन फास्ट चलेगा। जिसे आपको बारीकी से फॉलो करना है।
1. अनावश्यक फाइल्स और ऐप्स हटाएं
2. पुराने फोटो, वीडियो, और फर्जी ऐप्स डिलीट जरूर करें।
3. स्टोरेज चेक करें और ज्यादा से ज्यादा स्पेस खाली रखें।
4. समय समय पर वायरस और जंक डेटा साफ करते रहें।
5. फोन में सेटिंग्स पर जाकर ऐप्स का कैशे क्लियर जरूर करें।
6. बैकग्राउंड में चलते ऐप्स को बंद करें7. फोन की सेटिंग्स में जाकर बैकग्राउंड ऐप्स को रेस्ट्रिक्ट करें।
8. फर्जी आने वाली नोटिफिकेशन्स को बंद करें।
9. पुराने सॉफ्टवेयर समय से अपडेट कर दें।
अपने फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम और ऐप्स को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करते रहें।
10. लाइटवेट ऐप्स यूज करें
भारी ऐप्स की जगह लाइट वर्जन (जैसे Facebook Lite, Google Go) इस्तेमाल करें।
11. एंटीवायरस को स्कैन जरूर करें
विश्वसनीय एंटीवायरस ऐप (जैसे Avast, McAfee) से स्कैन करें और मालवेयर को हटाएं।
12. फोन रीस्टार्ट करें दिन में दो बार
फोन को दिन में एक बार फोन रीस्टार्ट करने से रैम साफ होती है और फोन काफी सही चलता है।
13. ज्यादा ही हैंग करें फोन तो फैक्ट्री रिसेट कर दें।
अगर कुछ काम न करे, तो डेटा बैकअप लेकर फोन को फैक्ट्री रीसेट कर दें । इसके लिए आपको सेटिंग्स > बैकअप और रीसेट > फैक्ट्री डेटा रीसेट पर जाएं और फैक्ट्री रिसेट कर दें।
14 हार्डवेयर अपग्रेड करें
दोस्तों अगर आपका फोन काफी पुराना हो गया है तो नए फोन का विचार करें क्योंकि पुराने हार्डवेयर की वजह से भी फोन स्लो चलने लगता है।
इसके अलावा भी कुछ टिप्स है जिसे आपको फॉलो करना है –
फोन में एनिमेशन कम करें- सेटिंग्स में डेवलपर पर जाकर एनिमेशन स्केल को कम कर दें या बंद कर दें
वॉलपेपर और विजेट्स- भारी वॉलपेपर या लाइव वॉलपेपर का इस्तेमाल बिल्कुल ना करें।
SD कार्ड चेक करें –
अगर आप मेमोरी कार्ड Use करते हैं तो आप उसको एक बार चेक जरूर करें, कहीं वह खराब तो नहीं है अगर वह खराब होगा तो भी आपके फोन को स्लो कर देगा।
निष्कर्ष (Conclusion)
तो दोस्तों यह थी सारी जानकारियां जिसके द्वारा आप अपने फोन को फास्ट कर सकते हैं, और जो कारण होते हैं वह मैंने आपको पूरा यहां पर बता दिया है इन सबको अगर आप फॉलो करते हैं तो आपका फोन एकदम बिल्कुल मक्खन की तरह चलेगा तो चलिए फिर मिलते हैं आपको एक नए व्लोग के अंदर तब तक के लिए नमस्कार।