Classic 350 vs Hunter 350 में कौन बाइक है आपके लिए बेस्ट जानिए पूरी जानकारी?

दोस्तों, Royal Enfield की Classic 350 और Hunter 350 दोनों की हो J-सीरीज पर प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। यह दोनों बाइक काफी प्रसिद्ध है अगर इन दोनों मोटरसाइकिल को एक साथ में खड़ी कर दिया जाए तो आप आसानी से दोनों को अलग-अलग पहचान लेंगे की किस में कितना डिजाइन और कैरेक्टर में फर्क है। तो दोस्तों इस ब्लॉग में हम यही जानेंगे कि दोनों में कौन सा फर्क है और कौन सा मोटरसाइकिल सबसे बेहतर रहेगी तो चलिए आज का ब्लॉग स्टार्ट करते हैं।

1. बात करे Classic 350 vs Hunter 350 लुक की तो -

दोस्तों Classic 350 को वह लुक दिया गया है, जैसे लोग Royal Enfield को पहचानते हैं। इसके सामने हिस्से पर नसेल-स्टाइल डोम, राउंड हेडलैम्प और टाइगर-आई पायलट लैंप दिया गया है। इसमें टीयरड्रॉप फ्यूल टैंक, मेटल साइड पैनल और मेटल रियर फेंडर भी मिलता हैं। इसके अंदर 19-इंच फ्रंट और 18-इंच रियर वायर-स्पोक व्हील भी ऑफर होते हैं। इसमें लंबा पीशूटर एग्जॉस्ट और पारंपरिक बैठने का सही पोजीशन भी मिलता है।

इसके विपरीत Hunter 350 को Classic से बिल्कुल अलग छोटी, कॉम्पैक्ट और स्पोर्टी डिजाइन के साथ ऑफर किया जाता है। इसमें छोटा और स्कल्प्टेड फ्यूल टैंक दिया जाता है। दोस्तों इसके अंदर सिंगल-पीस सीट, छोटा, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट दिया जाता है। इसमें 17-इंच अलॉय व्हील और चौड़े टायर भी मिलते हैं। इसे मिनिमलिस्टिक डिजाइन, हल्का और यूजर-फ्रेंडली लुक दिया जाता है, जिससे बाइक को काफी मजबूती मिलती है।

2.बात करें Classic 350 vs Hunter 350 इंजन की तो -

दोस्तों दोनों मोटरसाइकिल में 349cc, सिंगल-सिलेंडर, Air cooled J-सीरीज इंजन दिया जाता है। यह इंजन 20.4 PS की पावर और 27 Nm का टॉर्क बनाता है। इसके इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इंजन एक जैसा होने के बावजूद, दोनों Bike’s की राइडिंग फील उनके सेटअप और वजन के कारण अलग ही दिखाई देती है।

3. बात करें Classic 350 vs Hunter 350 की under Finishing तो -

दोस्तों Classic 350 में 19-इंच फ्रंट और 18 Inch रियर का बड़ा व्हील सेटअप मिलता है। जिसमें 100/90 फ्रंट और 120/80 रियर टायर प्रोफाइल पतला मिलता है। साथ ही 170mm ग्राउंड क्लीयरेंस और 805 mm सीट की ऊंचाई मिलती है।
Hunter 350 में छोटे 17-इंच अलॉय व्हील मिलते हैं। इसमें 110/70 फ्रंट और 140/70 रियर चौड़े टायर दिए जाते हैं। इसकी ग्राउंड क्लीयरेंस 160mm और सीट हाइट 785mm होती है।

4. बात करें Classic 350 vs Hunter 350 फीचर्स की तो -

दोस्तों अगर दोनों मोटरसाइकिल की फीचर्स की बात करें तो इनमें एनालॉग + डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, LED Light Type-C USB पोर्ट, एडजस्टेबल क्लच और ब्रेक लीवर, तीन नेविगेशन, पॉड, सिंगल/डुअल चैनल ABS फीचर्स दिया जाता है। Hunter 350 में अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर स्टैंडर्ड होते हैं। Classic 350 में ट्यूबलेस टायर केवल चुनिंदा वेरिएंट या ऑप्शनल एक्सेसरी के जैसा मिलता है।

5. बात करें Classic 350 vs Hunter 350 कीमत की तो -

दोस्तों, इन दोनों बाइक में प्राइस की बात करें तो Hunter 350 की एक्स-शोरूम कीमत 1.38 लाख से लेकर 1.68 लाख के बीच है। वहीं, Classic 350 की एक्स-शोरूम कीमत 1.81 लाख से लेकर 2.16 लाख के बीच में होती तीन है।

दोस्तों यहां पर मैंने दोनों भाई को में क्या अंतर होते हैं और क्या खास फीचर्स होते हैं इसके बारे में बताया है बाकी अगर आप लाइव देखना चाहते हैं तो आप अपने नजदीकी शोरूम पर जाकर संपर्क कर सकते हैं रॉयल एनफील्ड के सेल्समेन आपको पूरी जानकारी दे देंगे। 

 निष्कर्ष (Conclusion)

तो दोस्तों, उम्मीद है सारी जानकारी आपको समझ में आ गई होगी तो चले फिर मिलते हैं एक नया ब्लॉग में तब तक के लिए अपना ख्याल रखिए, आप कौन सी बाइक लेने जा रहे हैं हमें कमेंट करके जरूर बताएं मुझे आपके कमेंट का पूरा इंतजार रहेगा। धन्यवाद दोस्तों।

Leave a Comment